राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, जानें पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, जानें पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम

भारत में मानसून की एंट्री के बाद मौसम का मिजाज काफी हद तक बदल गया है. लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन अब उमस ने परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग का कहना है कि उमस से भी जल्द ही राहत मिल जाएगी. अगले 5 दिन के अंदर मानसून पूरी तरह आ जाएगा. जमकर बारिश होगी और उमस से लोग राहत पा सकेंगे. पूरे भारत में आज कैसा रहने वाला है मौसम, चलिए जानते हैं...

उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक…पूरे भारत में बारिश की एंट्री हो चुकी है. कई जगह हल्की बूंदाबांदी हो रही है तो कई जगह भारी बारिश. इस बीच लोगों को परेशानी दे रही है तो वो है उमस. बारिश के बाद उमस से लोग खासे परेशान हैं. लेकिन अब जल्द ही उमस से भी छुटकारा मिलने वाला है. IMD की मानें तो 5 दिन के बाद मानसून पूरी तरह आ जाएगा. इस बार बारिश भी जमकर होगी जो कि पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी. आज कैसा रहेगा पूरे भारत में मौसम चलिए जानते हैं…

दिल्ली-NCR में आज सुबह 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आसमान में अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा बादल दिखाई दे रहे हैं. हल्का अंधेरा भी सुबह के वक्त देखने को मिल रहा है. कारण है बादलों ने आसमान को पूरी तरह ढक रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हो सकती है. इससे उमस से भी राहत मिलेगी. यहां आज 18 प्रतिशत बारिश होगी. नमी 82 प्रतिशत रहेगी. हवाएं 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलेंगी. यही नहीं, बीच में बिजली गरगने के भी आसार हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो इस बार जितनी ज्यादा गर्मी हुई है बरसात भी उतनी ही ज्यादा होगी. पिछली बार से ज्यादा बारिश इस साल होने का अनुमान है. जुलाई का महीना काफी मुश्किल भरा बीत सकता है.

पश्चिम भारत में मौसम

दक्षिण पश्चिमी मानसून आगे बढ़ रहा है और देश के ज्यादातर राज्यों में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. मानसून गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. साथ ही दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भाग और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में मौसम

अनुमान है कि 27-29 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान, 27-29 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 27-29 के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली, 28 और 29 को हरियाणा और 29 जून को पंजाब में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. राजस्थान में तो मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

वहीं 28 और 29 जून को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, फैजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और वाराणसी जिलों में आज कई स्थानों पर तेज हवाओं (करीब 40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दक्षिण और पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत का हाल

27-29 जून के दौरान बिहार, 28 और 29 को झारखंड और 27-29 जून के दौरान ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.