समृद्धि हाईवे पर फिर आईं दरारें, एक महीने पहले हुई थी मरम्मत; फट जा रहे गाड़ियों के टायर

समृद्धि हाईवे पर फिर आईं दरारें, एक महीने पहले हुई थी मरम्मत; फट जा रहे गाड़ियों के टायर

समृद्धि हाईवे को महाराष्ट्र के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जाता है. 11 जुलाई को भी इसी समृद्धि हाईवे पर दरारें आ गई थीं. इसके बाद इन कमियों को भरने का काम राज्य विकास निगम ने किया. इसके बाद महज एक माह में हालात फिर वैसे ही हो गये हैं.

भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नागपुर-मुंबई हाईवे पर समृद्धि हाईवे में एक बार फिर दरारें पड़ गई हैं. इससे समृद्धि हाईवे एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एक महीने पहले समृद्धि हाईवे की मरम्मत की गई थी. इससे एक बार फिर समृद्धि हाईवे के निर्माण और मरम्मत पर सवाल खड़े हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार छत्रपति संभाजीनगर से गुजरने वाले समृद्धि हाईवे पर दरारें पड़ गई हैं. समृद्धि राजमार्ग को एक महीने पहले एमएसआरडीसी द्वारा अस्थायी रूप से पक्का किया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से सीमेंट के ये टुकड़े बाहर निकलते दिख रहे हैं. तो ये दरारें फिर से खुल गई हैं. इससे एक बार फिर समृद्धि हाईवे के निर्माण और मरम्मत पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

11 जुलाई को भी देखी गईं थी दरारें

समृद्धि हाईवे को महाराष्ट्र के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जाता है. 11 जुलाई को भी इसी समृद्धि हाईवे पर दरारें आ गई थीं. इसके बाद इन कमियों को भरने का काम राज्य विकास निगम ने किया. इसके बाद महज एक माह में हालात फिर वैसे ही हो गये हैं. इन दरारों के बीच की सीमेंट निकलने लगा है. इसकी शल्कें हाथ से निकल रही हैं. वहीं लोगों ने कहा कि दरारें पड़ने से आने जाने वाले वाहनों के टायर फटने का डर हैं. समृद्धि हाईवे को महाराष्ट्र के ड्रीम प्रोजेक्ट में गिना जाता है. महज एक महीने में फिर से दरारें पड़ने लगी. इन दरारों के बीच का सीमेंट निकलने लगा है. इसकी लेयर को हाथ से निकाला जा सकता हैं. एक महीने पहले भी दरारें पड़ी थी.

20 साल तक दरारें नहीं पड़ने का किया गया था दावा

एमएसआरडीसी ने दावा किया कि समृद्धि हाईवे के लिए एम-40 ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है और 20 साल तक सड़क पर कोई गड्ढा नहीं दिखेगा. लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए समृद्धि हाईवे में फिर दरारें पड़ती नजर आ रही हैं. समृद्धि हाईवे पर पड़ी दरारों ने एक बार फिर हाईवे के निर्माण और मरम्मत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह बात भी सामने आई है कि इस हाईवे पर दरारें पड़ने से गाड़ियों के टायर फट रहे हैं.