Sunita Poddar: एक महिला जिसने बदल दी बाबा रामदेव की ‘किस्मत’, न होती तो ‘पतंजलि’ नहीं बनता बड़ा ब्रांड!

Sunita Poddar: एक महिला जिसने बदल दी बाबा रामदेव की ‘किस्मत’, न होती तो ‘पतंजलि’ नहीं बनता बड़ा ब्रांड!

जब पतंजलि शुरू हुआ तो उन्हें पर्सनल मिला था. उस समय बाबा रामदेव और बालकृष्ण के पास बैंक अकाउंट तक नहीं था.

पतंजलि को बड़ा ब्रांड बनाने के पीछे एक महिला का हाथ है. अगर वो महिला न होती तो आज पतंजलि इतना बड़ा ब्रांड न बन पाता. जब पतंजलि शुरू हुआ तो उन्हें पर्सनल मिला था. उस समय बाबा रामदेव और बालकृष्ण के पास बैंक अकाउंट तक नहीं था. फिर एक दिन उन्हें उनके सुनीता पोद्दार और सरवन सैम ने पर्सनल लोन दिया. सुनीता और सैम रामदेव और बालकृष्ण के काफी बड़े फॉलोवर हैं. उन्ही के चलते आज पतंजलि का करोड़ों का टर्नओवर है.

सुनीता और सैम की वजह से ही बाबा रामदेव और बालकृष्ण की किस्मत चमक गई. फिर धीरे-धीरे उनका कारोबार भी दिन पर दिन बढ़ता चला गया. आईये आपको बताते हैं कैसे मिले सुनीता पोद्दार और बाबा रामदेव.

ये भी पढ़ें: मस्क और अरनॉल्ट ने साथ किया लंच तो आनंद महिंद्रा की बीवी ने पूछा किसने भरा बिल

फायदा हुआ तो दिया लोन

सुनीता पोद्दार और सरवन सैम रामदेव के बहुत बड़े फॉलोवर हैं. वो रामदेव और बालकृष्ण से योग सीखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल स्कॉटलैंड में रहता है. वहां दोनों ने 20 लाख पाउंड में लिटिल क्रुम्ब्रे नाम का आइलैंड ख़रीदा था. जब सुनीता को रामदेव के योगा से फायदा होने लगा तो उन्होंने अपने पति सरवन सैम को अपनी प्रॉपर्टी रामदेव को डोनेट करने के लिए मनाया. सुनीता ने बाबा के योगा से काफी वेट लॉस किया था. जिसके परिणाम स्वरुप साल 2009 में कपल ने अपनी लाखों की प्रॉपर्टी बाबा रामदेव को गिफ्ट कर दी. इसके अलावा कपल ने पतंजलि के लिए बाबा को 50-60 करोड़ रुपये पर्सनल लोन भी दिया.

लोन के बदले लिया शेयर

प्रॉपर्टी डोनेट करने के बाद सुनीता UK पतंजलि ट्रस्ट पीठ की ट्रस्टी भी बन गई. जिसके बदले में कपल ने बाबा से कंपनी के शेयर में हिस्सा लिया है. 2011 तक दोनों के पास पतंजलि आयुर्वेद में 24.92 लाख शेयर थे. वहीं, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 7.2 प्रतिशत थी. बालकृष्ण के बाद पोद्दार कपल ही पतंजलि में दूसरा बड़ा शेयर होल्डर था. बता दें, बालकृष्ण के पास 92 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर कंपनी के हिस्से से हैं. हालांकि, फ़िलहाल कपल की कोई हिस्सेदारी है या नहीं इस बात पर कोई साफ जानकारी नहीं है.

हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि ने 886.44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. उनकी कंपनी का टर्नओवर 45000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.