WAVES 2025: PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, डावोस और कान्स की तर्ज पर भारत का पहला वैश्विक सम्मेलन

WAVES 2025: PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, डावोस और कान्स की तर्ज पर भारत का पहला वैश्विक सम्मेलन

पीएम मोदी ने साल 2019 को मुंबई स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन समारोह में इस इस तरह के सम्मेलन शुरु करने की बात कही थी. और कहा था कि इसे दावोस की तर्ज़ पर एक वैश्विक सम्मेलन बनाएंगे. वहीं, आज मुंबई में पीएम मोदी WAVES-2025 का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अमरावती में 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएम मोदी मुंबई में पहले ‘वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा.

भारत की सांस्कृतिक और मनोरंजन की राजधानी मुंबई 1 से 4 मई के बीच इस ऐतिहासिक वैश्विक उत्सव की मेजबानी कर रही है. पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे मुंबई के जिओ इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑडिटोरियम में वेव्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन IAMAI और FICCI के सहयोग से किया गया है. पीएम मोदी ने 19 जनवरी 2019 को मुंबई के नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन समारोह में दावोस की तर्ज पर इस वैश्विक सम्मेलन की नींव रखी थी.

नेटफ्लिक्स, गूगलजैसी दिग्गज कंपनियां भाग लेंगी

WAVES 2025 भारत को वैश्विक कंटेंट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जहां रचनात्मकता, नवाचार और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संगम होगा. इस सम्मेलन में भारत की प्राचीन कथा परंपरा को एआई, एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग, एआर/वीआर/एक्सआर, कॉमिक्स, फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म और ब्रॉडकास्टिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाएगा.

WAVES का उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ाना और 2027 तक 36.1 बिलियन डॉलर की रचनात्मक अर्थव्यवस्था स्थापित करना है. इससे 23 लाख रोजगार सृजित होंगे, महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स और 1219 साल के क्रिएटर्स को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 40 वैश्विक मंत्री और नेटफ्लिक्स, गूगल, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी पिक्चर्स, एडोब, एपिक गेम्स जैसी दिग्गज कंपनियां भाग लेंगी.

बॉलीवुड सितारों ने दिया अपना समर्थन

वहीं, इसमें बॉलीवुड सितारों का भी तांता लगने वाला है. ग्लोबल बॉलीवुड से शाहरुख खान, रजनीकांत, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसी हस्तियों ने WAVES को अपना समर्थन दिया है. नेटफ्लिक्स के टेड सरैंडोस, अमेजन के माइक हॉपकिन्स और अमिताभ बच्चन की उपस्थिति इस सम्मेलन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान करेगी.

उद्घाटन समारोह में CM फडणवीस भी रहेंगे मौजूद

WAVES 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत और अन्य वैश्विक नेता मौजूद रहेंगे. PM-CEO राउंडटेबल में प्रधानमंत्री उद्योग दिग्गजों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. भारत पवेलियन के उद्घाटन के माध्यम से नाट्यशास्त्र से लेकर एआई-ड्रिवन कहानियों तक भारत की कथा परंपरा को प्रदर्शित किया जाएगा.

2 मई को क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का फिनाले

2 मई को क्रिएटोस्फियर में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का फिनाले होगा, जिसमें 750 फाइनलिस्ट 32 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. फिल्म पोस्टर मेकिंग, यंग फिल्ममेकर्स, बैटल ऑफ द बैंड्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. नेटफ्लिक्स और सोनी पिक्चर्स के मास्टरक्लास रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगे.

WAVES क्रिएटर अवॉर्ड्स में एनीमेशन, गेमिंग और एआई विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. वेवएक्सलरेटर स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और निवेश के अवसर देगा, और थॉट लीडर्स ट्रैक में जेनरेटिव एआई और इमर्सिव स्टोरीटेलिंग पर चर्चा होगी. B2B बैठकें सह-निर्माण और कंटेंट खरीदारी को बढ़ावा देंगी.

WAVES डिक्लेरेशन, XR हैकाथॉन और पिचिंग

3 मई को ग्लोबल मीडिया डायलॉग्स के साथ WAVES डिक्लेरेशन 2025 की घोषणा होगी. वेवएक्सलरेटर के तहत गेमिंग, एआई और मेटावर्स स्टार्टअप्स की पिचिंग होगी. XR हैकाथॉन, एआई अवतार चैलेंज, एनीमेशन स्पर्धाएं आयोजित होंगी. भारतीय IP और AR/VR/XR टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन के साथ-साथ वैश्विक निर्माता और प्रसारक सह-निर्माण और IP खरीद के लिए जुड़ेंगे.

4 मई को समापन और विजेताओं का सम्मान

4 मई को WAVES 2025 का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें इसके प्रभाव की समीक्षा और भविष्य की घोषणाएं की जाएंगी. विजेताओं का प्रदर्शन, WAVES अवॉर्ड्स, स्टार्टअप इंडिया के तहत अनुदान की घोषणाएं और भारत की 50 बिलियन+ डॉलर M&E क्षमता का उत्सव मनाया जाएगा. यह दिन भारत के रचनात्मक भविष्य की दिशा तय करेगा. डावोस और कान्स की तर्ज पर, यह सम्मेलन भारत को रचनात्मक उद्योगों का वैश्विक केंद्र बनाएगा.