15 दिन का समय और 100 दिन के एक्शन प्लान की तैयारी… जानें दिल्ली के मुख्य सचिव की बैठक में क्या हुआ
![15 दिन का समय और 100 दिन के एक्शन प्लान की तैयारी… जानें दिल्ली के मुख्य सचिव की बैठक में क्या हुआ](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/delhi-.jpg)
दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों के साथ बैठक में 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. यह प्लान बीजेपी के दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के तहत 15 दिनों में तैयार किया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना, जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज सफाई और केंद्र सरकार की लागू योजनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा.
दिल्ली चुनाव के नतीजे जनता के सामने आ चुक हैं. सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? इस पर कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि, अधिकारी जरूर एक्टिव हो गए हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव में 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. यह बैठक बीजेपी के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के संदर्भ में आयोजित की गई थी.
मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्लान को 15 दिनों के भीतर तैयार किया जाए. प्रत्येक विभाग को 13 फरवरी तक महीने के हिसाब से काम करना होगा. मुख्य सचिव ने विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना को प्राथमिकता देने की बात की, जिसके तहत हर व्यक्ति को 5 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार और 5 लाख रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार की उन योजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा जो दिल्ली में अभी तक लागू नहीं हो पाई हैं, और उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
जलभराव और ड्रेनेज सफाई पर ध्यान
दिल्ली में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही, सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि कई कमेटियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खाली पदों की जानकारी दी जाए और उन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए.
सभी विभाग देंगे पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन
इस बैठक में सभी विभागों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे एक्शन प्लान को ठीक तरीके से पेश किया जा सके. मुख्य सचिव की इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली सरकार की योजनाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाना और सभी विभागों में समन्वय स्थापित करना है, ताकि विकास के कामों में तेजी लाई जा सके और दिल्ली की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान की दबंगई उस रात ओखला में क्या हुआ था? सामने आया VIDEO