दिल्ली में पॉल्यूशन से निपटने के लिए तैयार AAP सरकार, मंत्री गोपाल राय ने किया विंटर एक्शन प्लान का ऐलान

दिल्ली में पॉल्यूशन से निपटने के लिए तैयार AAP सरकार, मंत्री गोपाल राय ने किया विंटर एक्शन प्लान का ऐलान

सर्दियों में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की 'आप' सरकार ने विंटर एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है. इसके लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले कई सालों में दिल्लीवासियों और संबंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार आया है. इसमें लगभग 34.6 फीसद की कमी आई है. इस बार भी दिल्ली सराकर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह तैयार है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है. प्रदूषण के विरुद्ध मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसे सख्ती से लागू करेगी, जिससे ठंड के मौसम में दिल्ली के लोगों को प्रदूषण की समस्या से बचाया जा सके.

इस प्लान को लेकर गोपाल राय ने बताया कि पिछले कई सालों में दिल्लीवासियों और संबंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार आया है. प्रदूषण में लगभग 34.6 फीसद की कमी आई है. इस बार भी दिल्ली सराकर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में हॉट स्पॉट के प्रदूषण की निगरानी पहली बार ड्रोन से की जाएगी.

स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

प्रदूषण की निगरानी और उसे रोकने के लिए सरकार ने 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपाय के रूप में ऑड-ईवन और आर्टीफीशियल बारिश को फोकस में रखा गया है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं, प्रदूषण बढ़ने पर सख्ती से ये ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया जाएगा. इसमें सरकार केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर बेहतर काम करेगी.

खुले में कूड़ा जलाने पर रोक

इसके साथ ही इस बार दिल्ली के 5,000 एकड़ से ज्यादा खेतों में बायो डी-कंपोर का मुफ्त छिड़काव कराया जाएगा. निर्माण साइटों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और वाहन प्रदूषण कम करने के साथ-साथ खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाई जाएगी. वहीं मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 10 ऐतिहासिक कोशिशों के कारण प्रदूषण के लेवल में 34.6 फीसद की कमी आई है. उन्होंने बताया कि साल 2016 में जहां 243 दिन प्रदूषण के थें, वहीं 2023 में यह घटकर 159 दिन रह गए हैं.

इस प्लान से काम करेगी सरकार

सराकर विंटर एक्शन प्लान के तहत धूल प्रदूषण को कम करने के लिए 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाएगी. इसमें निर्माण स्थलों के लिए कार्य योजना भी शामिल रहेंगी. डस्ट कंट्रोल नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 523 टीमें बनाई गई हैं. सड़क से संबंधित धूल प्रदूषण के लिए सरकार 85 रोड स्वीपिंग मशीने और 500 पानी के छिड़काव करने वाली मशीनों को तैनात करने जा रही है.

ऑड-ईवन प्रणाली को लेकर कही ये बात

गोपाल राय ने बताया कि जो निर्माण कार्य एजेंसी पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करेगी, उन्हें हरित रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में एक शिफ्ट से बढ़ाकर 3 शिफ्ट में मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती सड़कों पर की जाएगी. इसके लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में ऑड-ईवन प्रणाली भी लागू की जा सकती है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.