अतिक्रमण नहीं हेटगा… विरोध कर रहे थे कांग्रेस नेता, हाथ-पैर पकड़ टांग ले गई रीवा पुलिस

अतिक्रमण नहीं हेटगा… विरोध कर रहे थे कांग्रेस नेता, हाथ-पैर पकड़ टांग ले गई रीवा पुलिस

रीवा जिले के सिरमौर चौराहे पर हो रही अतिक्रमण ध्वस्तीकरण कार्रवाई को रोकने गए कांग्रेस नेता संदीप पटेल को पुलिस हवा में टांग कर ले गई. संदीप अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर निगम की कार्रवाई को रोक रहे थे. इसी दौरान पहले पुलिस ने उन्हें समझाया और बाद में हाथ-पैर पकड़कर टांग ले गई.