बस 24 घंटे…दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट, बिहार में कोहरा, कश्मीर-हिमाचल में फिर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश भर में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिल रहा है. कहीं हल्की धूप निकल रही है तो कहीं पर ठंडी हवाओं के बीच गलन बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 22 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 21 जनवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा सुबह और शाम राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा रह सकता है.विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार (20 जनवरी )का दिन गर्म रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 20, 2025
घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार मौसम बदलने जा रहा है. राज्य में 22 जनवरी से अगले 2 दिन तक बारिश होने के आसार हैं.हालांकि उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. विभाग ने बताया कि 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.साथ ही घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. बिहार में लोग ठंड के साथ साथ कोहरे का डबल अटैक से परेशान हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी होने की संभावना
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार को भी अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा.उत्तराखंड में आज कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.इसके अलावा कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा तापमान
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है. 22 जनवरी की देर रात या 23 जनवरी की सुबह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौजूदा समय में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
कश्मीर में सोमवार को शीतलहर की स्थिति और भी गंभीर हो गई तथा घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि शनिवार रात को यह शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था.