19 कूप, 68 तीर्थ और 52 सराय… संभल में कब तक चलेगी खोज? DM ने बता दिया

19 कूप, 68 तीर्थ और 52 सराय… संभल में कब तक चलेगी खोज? DM ने बता दिया

संभल में डीएम राजेंद्र पैंसिया की पहल पर तीर्थ स्थल और कूपों का कायाकल्प किया जा रहा है. अब तक 32 तीर्थ और 19 कूप मिले हैं. इसके अलावा प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है. यह कदम संभल को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करेगा.

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में इन दिनों तीर्थ स्थलों और कूपों के कायाकल्प का कार्य तेजी से चल रहा है. यह पहल संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पैंसिया की नेतृत्व में शुरू की गई है, जिसके तहत क्षेत्र में लगातार खुदाई और पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है. अब तक 32 तीर्थ स्थल और 19 कूपों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें जल संरक्षण के प्राकृतिक स्रोत के रूप में पुनर्जीवित किया जाएगा.

डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई ने प्रशासनिक टीम के साथ महादेव मंदिर, अमृत कूप, भदेसराय और चंद्रकूप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम पैंसिया ने बताया कि संभल में अब तक कुल 32 तीर्थ स्थल और 19 कूप मिले हैं, जिनका कायाकल्प किया जाएगा. इन कूपों के जल स्रोतों को प्राकृतिक रूप से संरक्षित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में जल संकट का समाधान हो सके.

श्री महादेव मंदिर और अमृत कूप के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डीएम ने इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मिलजुल कर काम करें, सद्भाव बनाए रखें और कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए. बड़ी जगहों पर पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं और लगातार अतिक्रमण अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें स्थायी अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा हटवाया जा रहा है.

संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए डीएम पैंसिया ने बताया कि यहां पर्यटन स्थल के रूप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां के कदम-कदम पर इतिहास बसा हुआ है. हाल ही में प्रशासन की मौजूदगी में कई खुदाई कार्य किए गए हैं, जिनसे कई बंद पड़े मंदिर भी सामने आए हैं.

डीएम ने यह भी बताया कि 19 कूप, 68 तीर्थ और 52 सरायों के जीर्णोद्धार का कार्य जारी है. इन सभी जगहों पर सफाई और सौंदर्यकरण का काम हो रहा है. हाल ही में दो ऐसे मंदिरों का भी पता चला, जिन पर कई वर्षों से ताला लटका हुआ था. प्रशासन ने इन मंदिरों की सफाई कराई और पूजा-पाठ की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है.

संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रशासन ने प्राचीन नक्शों का भी सहारा लिया है. डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि इस कार्य में नगर पालिका टीम पूरी तरह से लगी हुई है और उनके द्वारा साफ-सफाई और व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इस अभियान से संभल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को फिर से जीवित किया जाएगा.