भीषण गर्मी और लू के बीच बारिश! MP-छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

भीषण गर्मी और लू के बीच बारिश! MP-छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लोगों को थोड़ी राहत रहेगी, फिलहाल राजधानी में हीटवेव का अलर्ट नहीं है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी संभव है. वहीं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट है.

देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी अपना कहर बरसा रही है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश की वजह से राहत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मौसम फिलहाल ठीकठाक रहने वाला है. अगले 4-5 दिन तक दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट नहीं है. बल्कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की वजह से चिलचिलाती धूप से हल्की राहत रहने की संभावना है.

मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बादल छाये रहने की संभावना है और कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी के आसार भी जताए जा रहे हैं. वहीं तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भारत की बात की जाए तो वहां पर अगले 3-4 दिन तक भीषण गर्मी और लू चलने के आसार हैं.

MP-CG में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिनमें एमपी में डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागाव, कांकेर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी भी चलने के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में भारी बारिश के आसार अभी भी बने हुए हैं.

दक्षिण भारत में कुछ जगह हीट वेव जारी

ओडिशा, बिहार, गंगा क्षेत्र वाला पश्चिम बंगाल, कर्नाटक केरल और भी कई राज्यों में फिलहाल हीट वेव का अलर्ट जारी है. कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भीषण गर्मी और उमस बनी रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक के अंतरिक हिस्सों में रात में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं जबकि कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.