हम तो जीतेंगे सनम तुम्हे भी जिताएंगे, अडानी के साथ झूम उठे सब, फिर लगा अपर सर्किट

हम तो जीतेंगे सनम तुम्हे भी जिताएंगे, अडानी के साथ झूम उठे सब, फिर लगा अपर सर्किट

LIC का शेयर 617.50 पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो यह भी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 564 के पार कारोबार करता दिख रहा है.

Adani Stocks: 24 जनवरी 2023 का वो दिन अडानी ग्रुप को हमेशा याद रहेगा जिस दिन हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर तो धराशाई हुए ही. साथ ही साथ अडानी की पर्सनल नेटवर्थ को काफी नुकसान हुआ आलम ये रहा कि गौतम अडानी दुनिया के टॉप 35 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए. करीब 1 महीने तक हिंडनबर्ग की मार झेलने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने कई बार अपर सर्किट लगने के बाद अडानी ग्रुप को ताबड़तोड़ कमाई जारी है. आज की बात करें तो सोमवार को भी अडानी ग्रुप की 4 से ज्यादा कंपनियों में अपर सर्किट लग चुका है.

अडानी के शेयरों में कमबैक होने से न केवल अडानी को बल्कि आम निवेशकों और LIC, SBI जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी फायदा पहुंचा है. दरअसल LIC और SBI का अडानी ग्रुप में भारी भरकम निवेश था. जब अडानी ग्रुप के शेयरों की पिटाई हो रही थी तो इनकी भी हालत खऱाब थी. अब अडानी ग्रुप के साथ साथ ये भी लाल से हरे निशान में आते दिख रहे हैं.

तेजी से बढ़ रही है कमाई

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के कारण एक बार फिर गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिल रहा है. अडानी ग्रुप के शेयरों तेजी के कारण शुक्रवार को गौतम अडानी लगातार दूसरे दिन दुनिया के सबसे बड़े गेनर रहे. एक दिन में गौतम अडानी नेटवर्थ में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. आज की बात करें तो आज भी ये तेजी बरकरार है.

ये भी पढे: अपनों के साथ कैसे मनाएं होली? 20,000 का टिकट, घर जाने वालों की हालत खराब

SBI, LIC भी झूमे

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में LIC के शेयरों में भी 0.33 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. LIC का 617.50 पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो यहां भी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 564 के पार कारोबार करता दिख रहा है. 11 जनवरी को SBI का शेयर 591 रुपए के स्तर पर था जो टूटकर काफी नीचे तक जा चुका है. अब अडानी के शेयरों में तेजी के चलते यहां भी जबरदस्त बाउंसबैंक दिखने लगा है.

इतनी बढ़ गई है दौलत

टॉप 30 से बाहर जाने के बाद अडानी तेजी से कमबैक करते नजर आ रहे है. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत बढ़कर 43 अरब डॉलर के पार जा चुकी है. अडानी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो सबसे तेजी अडानी एंटप्राइजेज में देखी जा रही है. अडानी एंटरप्रआइजेज का शेयर 1100 के स्तर तक जा चुका था जो सोमवार को खबर लिखे जाने तक 2083 रुपये के पार कारोबार करता दिख रहा है.