आधी रात बारिश और सुबह घना कोहरा…जानें दिल्ली के तीन दिनों के मौसम का हाल

आधी रात बारिश और सुबह घना कोहरा…जानें दिल्ली के तीन दिनों के मौसम का हाल

दिल्ली में गुरुवार देर रात को झमाझम बारिश हुई. सड़कों पर देर रात गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज गरज के साथ होने वाली बारिश के कारण दिल्ली में आने वाले दो दिनों में सर्दी बढ़ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 16 जनवरी को देर रात झमाझम बारिश हुई. बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदें आसमान से जोर-जोर बरसने लगीं. बादल की तेज गरजना ने आधी रात लोगों को जगा दिया. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से बारिश के लिए अलर्ट और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई थी. 17 और 18 जनवरी को भी दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 17 रह सकता है. बारिश के कारण 17 जनवरी को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

17 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 19 रह सकता है. वहीं 18 जनवरी को तापमान में और हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. घने कोहरे के कारण 18 जनवरी तक विजिबिलिटी का काफी कम रहने के आसार हैं. ऐसे में ड्राइविंग और सड़क पार करते समय काफी सावधानी रखें. हो सके तो बच्चे और बुजुर्ग इस समय घर से बेवजह न निकलें.

वैस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हो रही है. 15 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा लेकिन, दोपहर तक तक हल्की धूप निकली और देर रात दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई जिस से ठिठुरन बढ़ गई. बारिश के कारण ठिठुरती दिल्ली के पारे में भी गिरावट आई. बढ़ी गलन के कारण लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश के साथ ठंड में भी इजाफा हो जाएगा.

दिल्ली में कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने के बीच ऐसी आशंका जताई जा रही है. कई ट्रेनें भी लेट हो सकती हैं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो सकती है.