MP में 3 दिन बाद होगी बारिश! इन जिलों के लिए राहत भरी खबर, झेल रहे गर्मी का सितम; पारा 40 के पार

MP में 3 दिन बाद होगी बारिश! इन जिलों के लिए राहत भरी खबर, झेल रहे गर्मी का सितम; पारा 40 के पार

मध्य प्रदेश की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रम ने बताया कि कई जिलों में लू चलेगी, जबकि 10 अप्रैल से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. तीन दिन मौसम का मिजाज यू हीं बना रहेगा. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है और कई जिलों में बारिश का भी अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रम का कहना है कि प्रदेश भर में अगले तीन दिन तक गर्मी का सितम जारी रहेगा. एमपी के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रम ने बताया कि कई जिलों में लू चलेगी, जबकि 10 अप्रैल से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 14 अप्रैल तक लू चलने के साथ ही तेज गर्म हवाओं के चलने की संभावना जताई है. हालांकि, राहत की बात यह रहेगी कि एमपी के कुछ जिलों में बारिश से लोगों को राहत जरूर मिलेगी.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रम का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण से मौसम में बदलाव हो रहा है. एमपी में 10 अप्रैल से तीन दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

MP के इन जिलों में मौसम का अलर्ट

आज 7 अप्रैल सोमवार को भिंड, मुरैना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, श्योपुर में गर्म हवाओं चलीं. वहीं 8 अप्रैल को मंगलवार को भिंड, ग्वालियर, मुरैना, मंदसौर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीटवेव का असर रहेगा. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो इस दौरान हवा की औसत गति 16 से 18 किमी प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री रह सकता है.

मौसम केंद्र से मिली के जानकारी के मुताबिक, फिलहाल एमपी में अभी कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. इसलिए मौसम शुष्क हो गया है. हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है, जिससे गर्म हवा चल रही है. तीन दिन मौसम का मिजाज यू हीं बना रहेगा.

फिलहाल राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में लू का प्रभाव हो सकता है. आठ अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे गर्मी के तेवर थोड़े कम होंगे. 8 से 10 अप्रैल के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है.