बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर किया, महिला से OTP पूछा…फिर खाली हो गया खाता; हैरान कर देगी ठगी की कहानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला के साथ एक लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है. पीड़ित महिला ने जन्मदिन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए केक बुक किया था, जिसके बाद यह घटना घटी. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला के साथ साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए केक बुक किया था. इसके बाद उसे एक ओटीपी आया था. साथ ही ओटीपी पूछने के लिए कॉल भी आया था. कॉल पर एक शख्स ने महिला से केक बुंकिग के नाम पर ओटीपी बताने को कहा,जैसे ही महिला ने शख्स को ओटीपी बताया उसके अकांउट से एक लाख रुपये कट गए. फिलहाल महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
साइबर क्राइम का यह मामला कानपुर के थाना चकेरी के श्याम नगर का है. पीड़िता का नाम नीतू श्रीवास्तव है. जानकारी के मुताबिक, नीतू के बेटे का जन्मदिन था, जिसके लिए वह केक बुक करना चाहती थी. नीतू ने ऑनलाइन अपना मनपसंदीदा केक बुक किया. साथ ही पैमेंट भी कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया.
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान नीतू को एक कॉल भी आई थी. इस कॉल पर मौजूद शख्स ने नीतू से कहा कि ऑडर्र कंफर्म करने के लिए उसे ओटीपी बताना होगा, जिसके बाद नीतू ने बिना वक्त गंवाए शख्स को ओटीपी बता दिया. उधर, ओटीपी लेने के बाद शख्स ने नीतू का कॉल कट कर दिया. कुछ ही समय में नीतू के फोन पर एक और मैसेज आया, जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
ये भी पढ़ें
कट गए एक लाख रुपये
नीतू ने देखा कि उसके अकांउट से एक लाख रुपये कट गए. इस दौरान नीतू को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ. इसके बाद नीतू ने केक बुकिंग वाली ऑनलाइन कंपनी में फोन कर शिकायत की और पूरी बात बताई. कंपनी के कंस्टमर केयर ने नीतू से कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई कॉल या मैसेज नहीं किया गया है, जिसके बाद घबराई नीतू चकेरी पुलिस थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने सारी आपबीती बताई. नीतू ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या बताया साइबर सेल ने?
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन एप पर केक बुकिंग के प्रोसेस को भी चेक किया तो वहां इस तरह का कोई कन्फर्मेशन कॉल और ओटीपी भेजा जाने की किसी तरह की कोई पॉलिसी नहीं पाई.यह देख साइबर एक्सपार्टों ने कहा है कि यह साइबर ठगी का मामला है, जिसमें आरोपियों ने महिला के एक लाख रुपये अकांउट उड़ा लिए.