विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का… CM भूपेंद्र पटेल ने बजट को जनता के हित का बताया

विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का… CM भूपेंद्र पटेल ने बजट को जनता के हित का बताया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट को अधिक गति देने के लिए 2025 के समग्र वर्ष को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इसके लिए शहरी विकास बजट में समग्रतया 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 हजार करोड़ रुपए इस बजट में आवंटित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के वर्ष 2025-26 के बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को क्रियांवित करने वाला दस्तावेज है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ विकसित गुजरात फंड की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया है.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े आकार के यानी 3.70 लाख करोड़ रुपए के इस बजट में पूंजीगत व्यय में पिछले साल की तुलना में 21.8 फीसदी की वृद्धि विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है. इस बजट में सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सौराष्ट्र कोस्टल तथा कच्छ छह ग्रोथ हब बनाने का प्रावधान है.

गुजरात के लोगों के जीवन को सुगम, समृद्ध बनाने की अपील

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस बजट में प्रगति और उन्नति के नित-नए आयामों को पार कर रहे गुजरात के सभी नागरिकों के जीवन को सुगम, समृद्ध और संतोषप्रद बनाने का सफल प्रयास किया गया है. उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बजट में गुजरात अब तक विकास की राह पर जहां है. उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिए इस बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत करते हुए कहा कि विकसित गुजरात के लिए 6 रीजनल इकोनॉमिक प्लान तैयार किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समग्र राज्य में व्यापक वर्ल्ड क्लास रोड नेटवर्क की स्थापना के लिए इस बजट में किए गए कार्यों के आयोजन की भूमिका दी. उन्होंने कहा कि विकसित गुजरात की दिशा को नई गति देने के लिए नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तथा 12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे. नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर गुजरात के डीसा को सौराष्ट्र के समुद्री क्षेत्र पीपावाव के साथ जोड़े जाने से कोस्टल बेल्ट के औद्योगिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास को वेग मिलेगा.

Public Welfare

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई

हवाई अड्डों के अपग्रेडेशन और एयर कनेक्टिविटी

सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस-वे को अहमदाबाद, राजकोट, द्वारका, सोमनाथ तथा पोरबंदर के साथ जोड़ने के प्रावधान के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मार्गों के विकास से द्वारका तथा सोमनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों को अधिक सरल कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटकों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए दाहोद में नए हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा तथा वडोदरा, सूरत, भावनगर एवं पोरबंदर हवाई अड्डों के अपग्रेडेशन द्वारा एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के प्रस्तावों का स्वागत किया.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जल संचय के लिए किए गए आह्वान को आगे बढ़ाने हेतु गुजरात के शहरी क्षेत्रों में जन भागीदारी से कैच द रेन अभियान शुरू कर भूमिगत जल स्तर ऊँचा लाने का अभियान छेड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति के सर पर पक्की छत का सपना संजोया है. राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दी जाने वाली सहायता में 50 हजार रुपए की वृद्धि की गई है. अब प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 70 हजार रुपए की सहायता देने की बजट में घोषणा की गई है.

युवा शक्ति विश्व के साथ कदम मिला सके

उन्होंने कहा कि युवा शक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस युग में विश्व के साथ कदम मिला सके; इसके लिए सात टेक्निकल संस्थानों में एआई लैब एवं स्टार्टअप के लिए अनुकूल इकोसिस्टम स्थापित कर स्टार्टअप को गति देने हेतु चार रीजन में आई-हब की स्थापना का स्वागत किया.

उहोंने नारी शक्ति के सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता के लिए नई महत्वपूर्ण योजना सखी साहस योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वयं-सहायता समूह की बहनों को इस योजना में संसाधन सहायता और लोन गारंटी आदि में राज्य सरकार सहायक होगी.