दिल्ली से लेकर बिहार तक बरसेंगे बादल, UP के 58 जिलों में अलर्ट; जानें-पहाड़ों पर कैसा रहेगा आज मौसम

दिल्ली से लेकर बिहार तक बरसेंगे बादल, UP के 58 जिलों में अलर्ट; जानें-पहाड़ों पर कैसा रहेगा आज मौसम

देश में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदले हुए हैं. देश के कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसी बीच आज भी आईएमडी की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आज दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे भारत में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. कई राज्यों में आंधी और बरसात हुई है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भी अधिकतर मैदानी राज्यों में बरसात हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड़ में भी आज बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने देश की राजधानी में धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की उमीद जताई है. राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. राज्य के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यूपी के जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, और गोरखपुर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी चलने के साथ थोड़ी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में आज भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है. इन हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं पूर्वी राजस्थान में हल्की बरसात हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं.

बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग ने आज बिहार में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं के चलते पटना, गया, और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बरसात देखने को मिल सकती है. ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी कीसंभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले के बाद कहां सर्जिकल स्ट्राइक हुई, मैं आज तक उसके सबूत मांग रहा हूं: कांग्रेस सांसद चन्नी